घर से दरिद्रता को निकाल देंगी मंदिर में रखी ये 2 मूर्तियां, टिकने लगेगा पैसा

20 Sep 2024

By- Aajtak.in

घर में जब आर्थिक परेशानियां आती हैं तो वह मानसिक तौर पर भी परेशान कर देती है. खुशहाली खत्म होने लगती है. 

घर में धन तो आता है लेकिन किसी न किसी जरिए तुरंत बाहर चला जाता है. जेब खाली देखकर इंसान कष्ट में रहने लगता है. 

आप भी आर्थिक रूप से परेशान हैं तो तुरंत घर के पूजा घर में मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की प्रतिमा स्थापित करनी चाहिए. 

वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि दोनों देवी-देवता की मूर्तियां स्थापित करने के बाद नियमित रूप से पूजन भी करना चाहिए.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आप नियमित रूप से ऐसा करते हैं तो आपके पास कभी पैसों की तंगी नहीं रहेगी.

धन के देवता भगवान कुबेर और धन की देवी मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से घर में घुसी गरीबी बाहर चली जाएगी. खुशहाली आएगी.

इसके साथ ही घर के सभी सदस्यों की आय बढ़नी शुरू हो जाएगी. धन से जुड़ी बिगड़े कार्य भी बनने शुरू हो जाएंगे. 

हालांकि, यह जरूर ध्यान रहे कि घर में हमेशा साफ-सफाई हो और खासतौर पर पूजा घर के आस-पास गंदगी नहीं रहनी चाहिए.

जिन घरों में गंदगी रहती है वहां मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है. गंदगी से मां लक्ष्मी को बैर है. ऐसे घर में कंगाली आ जाती है.