money 36ITG 1737368980325

पूजा घर में रख लें ये 3 मूर्तियां, पैसों से भर जाएगी आपकी तिजोरी

AT SVG latest 1

06 Mar 2025

By- Aajtak.in

Money HD 675ITG 1740036623773

अगर आपके घर में पिछले कुछ समय से आर्थिक परेशानियां चल रही हैं तो कुछ वास्तु उपाय मददगार साबित हो सकते हैं.

Money 100 note hdITG 1739788008896

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आप धन की तंगी से परेशान हैं तो घर में तीन खास मूर्तियों की स्थापना करनी चाहिए.

maa lakshmi newITG 1740376612474

वास्तु शास्त्र के अनुसार, यह तीन मूर्तियां धन की देवी मां लक्ष्मी, धन कुबेर और भगवान गणेश की हैं.

maa lakshmiITG 1740376582218

हिंदू धर्म से जुड़ी मान्यताओं में जहां मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है तो वहीं कुबेर जी को धन के देवता कहा जाता है.

Ganesha 1ITG 1740376622795

इसके साथ ही भगवान गणेश को सुख और समद्धि का देवता माना गया है. उनके घर में होने से लाभ ही लाभ होता है.

money new hdITG 1740221923627

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आप पूजा घर में यह तीनों मूर्तियां स्थापित करते हैं तो घर की धन-दौलत में बढ़ोतरी हो जाती है.

Money hd 675 2ITG 1739788000566

इसके साथ ही अगर पैसों की परेशानियां लगातार चल रही हैं तो मां लक्ष्मी, भगवान गणेश और कुबेर जी की कृपा से दूर हो जाएंगी.

nariyal 5ITG 1740376798387

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में एकाक्षी नारियल रखना भी शुभ है. इसे हल्दी की गांठ वाली मौली में लपेटकर पूजा घर में रखना चाहिए.

Money hd 25ITG 1739787993197

ऐसा करने से घर में धन संकट नहीं आएंगे. बरकत हमेशा बनी रहेगी. घर में माहौल सकारात्मक बना रहेगा.