Milk 11 HD

रसोई में बार-बार नहीं गिरनी चाहिए ये 2 सफेद  चीजें, घर से उड़ जाएगी बरकत

AT SVG latest 1

19 July 2024

By- Aajtak.in

kitchen facilities picture fridge with food inside

वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी चीजों का वर्णन किया गया है जो अगर किचन में बार-बार गिरती हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं माना जाता है.

kitchen 1

वास्तु शास्त्र के अनुसार, इन चीजों का किचन में गिरना शुभ नहीं माना जाता है. परेशानियां घर में आ जाती हैं. 

salt 12

वास्तु शास्त्र के अनुसार, खाने में स्वाद पैदा करने वाला नमक बार-बार रसोई घर में नहीं गिरना चाहिए. यह अशुभ माना गया है.

salt 2

दरअसल, नमक चंद्र और शुक्र ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है. बार-बार नमक गिरने का अर्थ हो सकता है कि कोई संकट आने वाला है. 

Milk 4

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर रसोई घर में बार-बार दूध गिर रहा है तो यह भी काफी ज्यादा अशुभ माना जाता है. घर की बरकत कम होती है.

buttermilk4

चंद्र ग्रह से दूध का संबंध बताया जाता है. दूध बार-बार किचन में गिर रहा है तो यह कुंडली में चंद्र ग्रह कमजोर होने का इशारा करता है.

sarso oil 675

अगर आपके किचन में बार-बार सरसों का तेल गिर रहा है तो यह अशुभ संकेत माना जाता है. 

musterd oil

सरसों के तेल का संबंध शनिदेव से जोड़ा गया है. रसोई घरों में सरसों के तेल का गिरना शुभ नहीं माना गया है. 

js SHANI DEV PUJA VIDHI

व्यर्थ में बार-बार अगर सरसों का तेल गिर रहा है तो शनि ग्रह से संबंधित कई परेशानियां आ सकती हैं.