04 Oct 2024
By- Aajtak.in
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ पक्षियों का अचानक आपके घर आना काफी शुभ माना जाता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर यह पक्षी आपके घर आते हैं तो इसका अर्थ है कि खुशहाली आने वाली है.
इन पक्षियों के घर आने से सकारात्मकता आती है. साथ ही इनका आना धन लाभ का संकेत भी देता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आपके घर इन पक्षियों का आगमन हो रहा है तो समझ लीजिए अच्छा समय आने वाला है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आपके घर अचानक तोता आकर बैठता है तो ऐसा होना शुभ माना जाता है.
शास्त्रों में तोते का संबंध धन के देवता भगवान कुबेर से कहा गया है. साथ ही तोता कामदेव का वाहन भी कहा गया है.
यही वजह है कि तोते को शुभ का प्रतीक माना जाता है. जिस घर में तोता जाता है वहां समृद्धि लेकर जाता है.
अगर आपके घर में चिड़िया आकर अपना घोंसला बना लेती है तो यह भी काफी शुभ माना गया है.
जिस घर में चिड़िया अपना घोंसला बनाती है वहां कभी धन की कमी नहीं होती है. हमेशा खुशहाली बनी रहती है.