दक्षिण दिशा में लगाएं इस पक्षी की तस्वीर, घर में लौट आएगी खुशहाली

18 Mar 2025

By- Aajtak.in

घर के अंदर सकारात्मक माहौल होना बहुत जरूरी है. ऐसे घरों में खुशहाली और बरकत बनी रहती है.

कई घरों में अचानक नकारात्मकता हावी होने लगती है. आर्थिक समेत कई परेशानियां आने लग जाती हैं.

घर की खुशहाली पर धीरे-धीरे बुरा असर पड़ने लगता है. हमेशा तनाव का माहौल बना रहने लगता है.

अगर आपके साथ ऐसी परेशानी है तो 'फीनिक्स' पक्षी की तस्वीर लगाना अच्छा साबित हो सकता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में फीनिक्स पक्षी की तस्वीर लगाना शुभ है. इससे तरक्की के रास्ते खुलते हैं.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर घर में फीनिक्स पक्षी की तस्वीर है तो इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है.

हालांकि, असल में फीनिक्स पक्षी नहीं पाया जाता है. यह एक कल्पनाकृति है जो सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, फीनिक्स पक्षी की तस्वीर को हमेशा घर के दक्षिणी भाग में लगाना सबसे बेहतर होता है.

ठीक दिशा में फीनिक्स की तस्वीर लगाने से सफलता के रास्ते में आ रही कठिनाइयों से बाहर निकलने में आसानी होती है.