घर की इस जगह पर रोज जलाएं एक दीया, पैसों से भर जाएगी तिजोरी

01 May 2025

By- Aajtak.in

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में दीपक जलाना शुभ होता है. दीप जलाने से सुख-शांति आती है.

वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि अगर घर में दीया जलाया जाता है तो सकारात्मकता आती है. नकारात्मकता कभी नहीं रहती है. 

रोजाना दीया जिस घर में जलाया जाता है, वहां हमेशा खुशहाली बनी रहती है. कभी धन की तंगी नहीं होती है.

अगर घर में आर्थिक परेशानियां ज्यादा हैं तो हर रोज घर की एक जगह पर दीया जलाना काफी शुभ बताया जाता है.

मान्यता है कि रोजाना घर की इस जगह पर अगर दीया जलाते हैं तो मां लक्ष्मी ऐसे घर में अपना वास करती हैं.

वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि धन के संकट से छुटकारा चाहते हैं तो घर की दहलीज पर हर रोज एक दीपक जलाना चाहिए.

हालांकि, इस बात ख्याल रहे कि वह जगह साफ-सुथरी रहे. धन की देवी मां लक्ष्मी को गंदगी से बैर है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आप सुबह और शाम, दोनों समय दीया जलाते हैं तो और अधिक लाभदायक होगा.

आपके घर से हर तरह की आर्थिक समस्या दूर भाग जाएगी. घर में रखी तिजोरी पैसों से भर जाएगी.