घर की इस जगह पर रोजाना जलाएं एक दीया, जेब में भरा रहेगा पैसा 

6 DEC 2024

By- Aajtak.in

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में दीप जलाना शुभ कहा गया है. जिन घरों में रोजाना दीप जलता है, वहां सुख-शांति रहती है. 

वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि जिन घरों में रोजाना दीया जलाया जाता है वहां हर समय सकारात्मक माहौल बना रहता है. 

किसी घर में नियमित रूप से दीपक जलाया जाता हो तो वहां खुशहाली कभी कम नहीं होती है. संकट घर में नहीं आते हैं.

घर में अगर धन की दिक्कत चल रही है तो वास्तु शास्त्र में घर की एक जगह पर दीया जलाना काफी शुभ कहा गया है. 

वास्तु शास्त्र में वर्णित जगह पर अगर रोजाना एक दीया जलाते हैं तो आर्थिक तंगी पूरी तरह से दूर हो जाती है. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की दहलीज पर रोजाना दीया जलाना चाहिए. वहां साफ-सफाई रहनी चाहिए. ऐसा करने से धन की तंगी दूर होती है.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, अगर आप सुबह और शाम के समय दीया जलाते हैं तो और ज्यादा लाभदायक कहा गया है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, जिन घरों की चौखट पर हर रोज दीपक जलाया जाता हो वहां मां लक्ष्मी स्वयं आकर वास करती हैं.

मान्यता है कि धन की देवी की कृपा से घर की गरीबी बाहर निकल जाती है और धन-दौलत बढ़ने लग जाती है.