15 Mar 2025
By- Aajtak.in
घर में पूजा घर से जुड़ी एक गलती कभी नहीं करनी चाहिए. ऐसा करना आपको नुकसानदायक हो सकता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसा होने से घर में अलग-अलग तरह की परेशानियां आनी शुरू हो जाती हैं.
दरअसल, वास्तु शास्त्र में पूजा घर से जुड़ा नियम बताया गया है, जिसमें ढील करने से आर्थिक समस्या होती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, जब भी आप पूजा करें, उसके बाद मंदिर में जलपात्र को कभी भी खाली नहीं छोड़ें.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, जलपात्र में गंगाजल, सादा पानी या कम से कम तुलसी का पत्ता रखना चाहिए.
मान्यता है कि जब भी भगवान को प्यास लगती है तो वह मंदिर में रखे जलपात्र से जल ग्रहण करते हैं.
भगवान के जलपात्र में जल ग्रहण करना लाभकारी होता है. घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के पूजा घर में जलपात्र को खाली रखने से नकारात्मकता भी आती है.
घर में न सिर्फ धन-दौलत की परेशानी होती है बल्कि माहौल भी नकारात्मक रहने लगता है.