अशुभ है तुलसी के पौधे से जुड़ा ये संकेत, घर में आ जाएगी गरीबी

15 Mar 2025

By- Aajtak.in

घर में तुलसी का पौधा लगाना काफी शुभ माना जाता है. तुलसी के पौधे की रोजाना पूजा भी फलदायी मानी जाती है.

जिन घरों में तुलसी की पूजा होती है और जल चढ़ाया जाता है, वहां कभी धन से जुड़ी परेशानियां नहीं आती हैं. 

घर में अगर तुलसी का पौधा लगा हुआ है तो वहां धन की देवी मां लक्ष्मी अपना वास करती हैं.

हालांकि, यह ध्यान रहे कि तुलसी का पौधा सूख न रहा हो. तुलसी का पौधा सूखना अशुभ कहा जाता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी का पौधा अगर सूख जाए तो यह आर्थिक परेशानी का कारण भी बन सकता है.

यूं तो ठंड में भी तुलसी का पौधा सूख जाता है. लेकिन बिना किसी कारण सूख रहा है तो अच्छा संकेत नहीं है.

अगर आपके घर में लगा तुलसी का पौधा सूख रहा है तो एक चीज का आप ध्यान रखेंगे तो संकट से बच सकते हैं.

तुलसी का पौधा अगर सूख गया है तो उसे किसी नदी या जलाशय में बहा देना ही सबसे बेहतर होता है.

इसके बाद नया तुलसी का पौधा घर में लगाएं. अच्छी तरह से देखभाल करें. जहां पौधा है वहां साफ सफाई का ध्यान रखें.