19 Dec 2024
By- Aajtak.in
आजकल लोग सुंदर और आकर्षित लगने की वजह से लकड़ी से बने मंदिर घर में रखने लगे हैं.
घर में लकड़ी के मंदिर को रखने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन कुछ वास्तु नियमों का ध्यान रखना जरूरी है.
अगर किसी वजह से वास्तु शास्त्र के इन नियमों का आप पालन नहीं कर रहे हैं तो कई दिक्कतें आ सकती हैं.
घर में शीशम या सागौन की लकड़ी से बना मंदिर रखना शुभ है. लेकिन ध्यान रहे कि लकड़ी में दीमक न लगी हो.
लकड़ी के मंदिर को हमेशा घर की पूर्व दिशा में रखना चाहिए. जिससे पूजा करते समय पीठ पश्चिम की ओर रहे.
अगर आपके घर में लकड़ी के मंदिर को पूर्व दिशा में रखने के लिए जगह नहीं है तो उत्तर दिशा में रख सकते हैं.
सही दिशा में लकड़ी का मंदिर रखने के बाद उसमें लाल व पीले रंग का कपड़ा बिछाएं, फिर मूर्तियां स्थापित करें.
लकड़ी के मंदिर की साफ-सफाई समय से करें. कभी वहां गंदगी नहीं होनी चाहिए. इससे देवी-देवता नाराज होते हैं.
घर में लकड़ी का मंदिर स्थापित करने के लिए सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार का दिन शुभ कहा गया है.