सूर्य छिपते ही रोजाना करें ये शुभ काम, घर में हमेशा रहेगा धन लक्ष्मी का वास

18 Mar 2025

By- Aajtak.in

अगर आपके घर में आर्थिक परेशानियां चल रही हैं तो कुछ उपाय आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं.

खासतौर पर तुलसी से जुड़ा एक उपाय आपकी इन धन से जुड़ी समस्याओं को दूर कर सकता है. 

मेहनत के बाद भी घर में धन की तंगी है तो रोजाना शाम के समय तुलसी के पास शुद्ध घी का दीप जलाएं.

मान्यता है कि अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा आपके ऊपर बरसती है.

जिस घर में मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है वहां हमेशा बरकत बनी रहती है. पैसों की तंगी कभी नहीं रहती है.

ऐसे घरों में हमेशा खुशहाली रहती है. परिवार के लोग प्रेम से रहते हैं. सुख-शांति और समृद्धि का वास होता है.

आर्थिक तंगी से परेशान लोग शुक्रवार को व्रत और विधि-विधान से मां लक्ष्मी की पूजा करें.

वहीं धन की देवी को शुक्रवार को खीर का भोग लगाना शुभ कहा गया है. भोग लगाकर खीर को 7 बच्चियों में बांट देना चाहिए.

शुक्रवार की शाम घर के मुख्य द्वार के दोनों ओर कुमकुम और हल्दी से स्वास्तिक बनाएं. यह उपाय सभी तरह की आर्थिक समस्याएं दूर कर देंगे.