अंधेरा होते ही कभी न करें इन 3 चीजों का दान, फायदे की जगह होगा नुकसान

7 Apr 2025

By- Aajtak.in

दान करना अच्छा कार्य होता है. लेकिन अगर दिन छिप गया है तो कुछ चीजों का दान नहीं करना चाहिए. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर कोई यह गलती करता है तो उसका नुकसान होना शुरू हो जाता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, सूर्य छिपने के बाद इन चीजों का दान घर की खुशहाली पर बुरा प्रभाव डालती है.

वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि रात के समय कभी दूध का दान नहीं करना चाहिए. दूध का संबध चंद्रमा के साथ सूर्य ग्रह से भी बताया गया है.

यही वजह है कि दूध का दान अशुभ होता है. इससे घर में आर्थिक परेशानियां आ सकती हैं. सुख-शांति में कमी आने लगती हैं. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, दिन छिपने के बाद आदमी को कभी दही का दान भी नहीं करना चाहिए. घर में संकट आने लग जाते हैं.

दही को शुक्र का प्रतीक कहा गया है, जो सुख और वैभव के देवता हैं. रात में दही का दान इसलिए ही ठीक नहीं कहा गया है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, दिन छिपने के बाद आदमी को कभी नमक का दान भी नहीं करना चाहिए.

रात के समय नमक का दान अशुभ होता है. रात में नमक के दान से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. घर में क्लेश होने लग जाते हैं.