money 36 1

घर आ गई गरीबी तो ले आएं ये 3 शुभ चीजें, जीवन भर रहेगी अमीरी

AT SVG latest 1

13 August 2024

By- Aajtak.in

Money hd 23

अगर लगातार आर्थिक परेशानियां चल रही हैं तो कुछ चीजों को घर में रखना काफी ज्यादा शुभ माना जाता है.

Money HD 675

वास्तु के अनुसार, अगर यह चीजें घर में मौजूद हों तो आर्थिक परेशानी नहीं आती है. खुशहाली बनी रहती है.

ganesha 2

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में गणेश भगवान की मूर्ति को रखना काफी ज्यादा शुभ माना गया है.

Ganesha 1 1

गणेश जी को विघ्नहर्ता भी कहा जाता है. जिस घर में बप्पा की प्रतिमा होती है वहां सुख-शांति और समृद्धि का वास होता है.

laghu nariyal 1

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में हमेशा एक नारियल भी जरूर रखा होना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी का वास होता है.

nariyal 5

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में नारियल को रखने से धन की परेशानी दूर होती है. सकारात्मकता बनी रहती है.

Money HD 2

वास्तु शास्त्र के अनुसार, धन की समस्या को दूर करने के लिए घर में मां लक्ष्मी और कुबेर भगवान की तस्वीर जरूर होनी चाहिए.

maa lakshmi new

वास्तु शास्त्र के अनुसार, मां लक्ष्मी और कुबेर जी की घर में तस्वीर लगाने से आपके पास धन की कमी नहीं होती है.

shankh 2

वास्तु शास्त्र के अनुसार, पूजा घर में शंख रखना शुभ माना गया है. ऐसा करने से घर में लगा वास्तु दोष खत्म हो जाता है.