घर की इस दिशा में रखा मनीप्लांट लाता है गरीबी, नहीं होने देता लक्ष्मी की कृपा

21 July 2025

Pc: Getty Images

वास्तु शास्त्र का मानव जीवन में खास महत्व बताया गया है. मान्यता है कि वास्तु के नियमों का पालन करने से जातक को सुख समृद्धि का प्राप्ति होती है.

Pc: Getty Images

वास्तु शास्त्र में मनीप्लांट को सुख-समृद्धि और धन-संपत्ति का प्रतीक माना गया है. माना जाता है कि जिस घर में मनीप्लांट होता है, वहां मां लक्ष्मी का वास बना रहता है.

Pc: Ai Generated

लेकिन घर में मनीप्लांट लगाने के कई नियम भी होते हैं, जिनका पालन करना बेहद जरूरी होता है.

Pc: Getty Images

मान्यता है कि अगर इसे गलत दिशा में रख दिया जाए, तो ये फायदे की बजाए भारी नुकसान भी दे सकता है. आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में.

Pc: Getty Images

वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनीप्लांट को घर की उत्तर-पूर्व दिशा में भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना गया है.

यहां कभी न रखें मनीप्लांट

Pc: Getty Images

माना जाता है कि इस दिशा में मनीप्लांट रखने से आर्थिक तंगी, धन हानि और कर्ज जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

Pc: Ai Generated

शास्त्रों के अनुसार, मनीप्लांट के लिए दक्षिण-पूर्व दिशा को सबसे शुभ माना गया है. इस दिशा में मनीप्लांट लगाने से आर्थिक स्थिरता आती है और घर में बरकत बनी रहती है.

यहां रखने से होगी धन में वृद्धि

Pc: Getty Images

ध्यान रखें कि मनी प्लांट की बेल कभी जमीन पर न गिरे. इसे बेहद अशुभ माना जाता है. मनीप्लांट को बाथरूम के पास भी नहीं खना चाहिए, क्योंकि इससे मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं.

इन बातों का रखें ध्यान

Pc: Getty Images