वास्तु से जुड़ी कई गलतियां घर से सुख-संपन्नता खत्म करने का काम करती हैं.
ये बड़ी गलतियां किसी भी इंसान को पाई-पाई का मोहताज बना सकती हैं.
कुछ लोग डस्टबिन को घर के प्रवेश द्वार पर रखते हैं. वास्तु के अनुसार, ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज होती हैं.
प्रवेश द्वार पर डस्टबिनये एक गलती धनी व्यक्ति को भी निर्धन बना सकती है. इसलिए भूल कर भी मुख्य द्वार पर डस्टबिन ना रखें.
वास्तु के अनुसार बिस्तर पर बैठकर खाना खाने से घर की सुख-समृद्धि में बाधा उत्पन्न होती है.
बिस्तर पर बैठ कर खानारात के समय किचन में खाली बर्तन रखना बहुत अशुभ समझा जाता है.
रात में जूठे बर्तन छोड़नारात में सोने से पहले किचन को अच्छी तरह साफ करें, वरना घर में हमेशा कंगाली छाई रहेगी.
वास्तु के अनुसार शाम के वक्त दूध, दही और नमक का दान करने से कंगाली आती है.
गलत समय पर दानरात के वक्त किचन या बाथरूम में पानी के बर्तनों को खाली रखना अपशकुन समझा जाता है.
पानी का बर्तन खाली रखनाबाथरूम में कम से कम एक बाल्टी पानी हमेशा भरकर रखें. ये घर से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव कम करता है.