घर में श्रीफल रखने से मिलते हैं 3 चमत्कारी लाभ, चौंक जाएंगे आप

हिंदू धर्म में लघु नारियल यानी श्रीफल को खास मान्यता दी गई है. पूजा से लेकर हवन तक, सब धार्मिक कार्यों में इसका इस्तेमाल होता है. 

लघु नारियल का आकार सामान्य नारियल से छोटा होता है, इसलिए इसे लघु नारियल कहते हैं. साथ ही इसे श्रीफल भी कहा जाता है.

दरअसल, ऐसी मान्यता है कि विष्णु जी ने जब धरती पर अवतार लिया तो वह अपने साथ तीन चीजें लाए थे. 

भगवान विष्णु की इन चीजों में लक्ष्मी, नारियल का पेड़ और कामधेनु शामिल है. इसी वजह से नारियल को श्रीफल कहा जाता है.

हिंदू धर्म से जुड़ी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, श्री का अर्थ है लक्ष्मी, अर्थात लक्ष्मी और विष्णु का फल.

मान्यता है कि जिस घर में श्रीफल रखा होता है, वहां हमेशा मां लक्ष्मी अपना वास करती हैं.

जिस घर में श्रीफल रहता है, वहां रहने वाले सदस्य खुशहाल रहते हैं. पैसों से जेब भरी रहती है.

माना जाता है कि ऐसे घर में कभी आर्थिक संकट नहीं आता है. परेशानी होती भी है तो उससे जल्द मुक्ति मिल जाती है.

वहीं ऐसे घर में रहने वाले सदस्य कर्ज की परेशानी से दूर रहते हैं और सुख-शांति से जीवन जीते हैं.