5 May 2025
aajtak.in
घर में मनी प्लांट लगाना काफी शुभ होता है. घर में मनी प्लांट लगाने से मां लक्ष्मी का वास होता है. आर्थिक तंगी दूर हो जाती है.
घर में मनी प्लांट लगाने में अगर दिशा से जुड़ी कोई गलती हो जाए, तो फायदे की बजाय नुकसान भी हो सकता है.
मनी प्लांट को हमेशा घर की दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिए. इस दिशा में मनी प्लांट रखना शुभ माना गया है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, इस दिशा में मनी प्लांट लगाने से घर में बरकत आती है और समृद्धि का विकास होता है.
हालांकि, मनी प्लांट को उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि इससे घर में आर्थिक परेशानियां बढ़ सकती हैं और परिवार की आय पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.
इसके अलावा, मनी प्लांट को शौचालय के पास भी नहीं रखना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है.
अगर मनी प्लांट की बेल जमीन से सट रही हो तो वह भी अशुभ माना जाता है, इसलिए मनी प्लांट की बेल को हमेशा ऊपर की तरफ ही रखना चाहिए.
अगर आप यह गलती कर रहे हैं तो इससे धन की परेशानियां शुरू हो सकती हैं. कमाई पर बुरा असर पड़ सकता है.