25 apr 2025
aajtak.in
हमारे जीवन में घटने वाली कई घटनाओं को शकुन-अपशकुन से जोड़कर देखा जाता है. शकुन शास्त्र में कुछ ऐसी बातें बताई गई हैं जो शुभ और अशुभ का संकेत देती हैं.
इन सभी संकेतों में आते हैं जैसे- किसी खास पशु-पक्षी का दिखना, अचानक छींकना, किसी के रोने की आवाज, बिल्ली का रास्ता काटना ऐसी कुछ घटनाएं अपशकुन के बारे में बताती हैं.
तो चलिए ऐसे ही कुछ शुभ-अशुभ संकेतों के बारे में जानते हैं कि जिन्हें घर से निकलते ही कभी अनदेखा न करें.
घर से निकलते ही छींक आए तो इसको अशुभ समझा जाता है लेकिन हमेशा ये अशुभ हो ऐसा आवश्यक नहीं है.
हालांकि, बिना बीमारी के छींक आए तो इसका महत्व है. दो या दो से ज्यादा छींक आना मांगलिक काम होने का संकेत देता है.
लेकिन, एक छींक शुभ नहीं होती, ऐसा होने पर काम बिगड़ सकता है. अगर छींक का संकेत अच्छा ना हो तो वापस जाकर दो मिनट बाद घर से निकलें.
घर से निकलते समय दिखने वाली चीजें कार्य का परिणाम बताती हैं. जैसे- दूध, खाली बर्तन दिखे तो ये असफलता का सूचक है.
अगर, फूल दिख जाए या फूल की माला दिख जाए या कोई आपको आकर फूल दिख जाए तो कोई मांगलिक कार्य होने वाला है यानी यह शुभ होने का संकेत है.
रास्ते में अगर धन गिरा हुआ मिले तो इसके विशेष अर्थ होते हैं. रास्ते में अगर सिक्का मिलना बताता है कि काम होने में अभी देर है.
अगर, धन नोट के रूप में मिले तो समझिए रुका काम होने वाला है.
अगर आपको सिक्का या नोट दोनों एक साथ मिल जाए तो समझिए काम किसी के सहयोग से होगा.
रास्ते में मिलने वाले धन के संकेत शुभ ना हो तो धन को तुरंत मंदिर में या किसी गरीब को दान करना चाहिए.