घर में झाड़ू रखने का ये नियम जान लें, नहीं तो हो जाएंगे कंगाल

20 Sep 2024

By: Aajtak.in

हिंदू धर्म में झाड़ू को धन की देवी, माता लक्ष्मी का रूप माना जाता है. 

Credit: AI

ऐसे में घर के बड़े-बुजुर्गों को आपने अक्सर कहते सुना होगा कि झाड़ू के साथ ऐसा मत करो...वैसे मत करो या फिर उसे उल्टा मत रखो.

Credit: AI

पौराणिक ग्रंथों के ऐसे ही बहुत से नियमों में झाड़ू को घर में कहां और कैसे रखना चाहिए, इसका भी उल्लेख किया गया है.

Credit: AI

अगर आप झाड़ू को रखने के नियम नहीं मानते हैं, तो देवी लक्ष्मी आपसे रुष्ट हो जाती हैं. आपके घर में कंगाली भी आ जाती है. 

Credit: AI

जोतिषविद बताते हैं कि झाड़ू को हमेशा घर में छुपाकर रखना चाहिए.  

Credit: AI

आप झाड़ू को पंगल के नीचे या किसी कोने में छुपाकर रखें, जिससे आपके घर में धन की आवक अच्छी रहती है.

Credit: AI

झाड़ू के पकड़ने वाले हिस्से को नीचे की ओर रखना चाहिए. अगर आप झाड़ू खड़ी करके नहीं रखना चाहते हैं तो आप उसे लेटाकर रख सकते हैं.

Credit: AI

अगर आप झाड़ू को इधर-उधर फेंकते हैं, पैर से मारते हैं या टूटी हुई झाड़ू रखते हैं तो ये आपके पैसों के खर्च को बढ़ाता है.

Credit: AI

इतना ही नहीं झाड़ू को रखने के नियम ना मानने से आपको जीवन में पैसों को लेकर मुश्किल का सामना करनाै पड़ सकता है.

Credit: AI