रात में ये 4 काम करना होता है बेहद अशुभ, मिलने लगते हैं बुरे परिणाम

18 apr 2025

aajtak.in

सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र की बहुत ही अहम भूमिका मानी जाती है. वास्तु शास्त्र में घर से जुड़े बहुत ही सारे नियम भी दिए गए हैं.

वहीं, वास्तु शास्त्र में हर कार्य को करने का सही समय है और अगर वो कार्य उस समय ना किए जाएं तो जातक को नुकसान उठाना पड़ सकता है.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, कुछ कार्यों को रात में नहीं करना चाहिए क्योंकि इन कामों को करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. तो आइए जानते हैं उन कार्यों के बारे में.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, रात में उत्तर दिशा की ओर सिर रखकर नहीं सोना चाहिए. ऐसा करने से नींद में बाधा, तनाव, और मानसिक अशांति का अनुभव हो सकता है.

सिर उत्तर दिशा की ओर न रखें

सिर रखकर सोने की शुभ दिशा है दक्षिण दिशा. सिर दक्षिण और पैर उत्तर की ओर रखेंगे तो इससे नींद गहरी आएगी और मन शांत रहेगा.

महिलाओं को रात में खुले बाल करके नहीं सोना चाहिए. ऐसा करने से जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

खुले बाल न करें

बल्कि, रात में हल्के से बाल बांधकर सोने चाहिए. इससे नींद अच्छी आती है और डरावने सपने भी नहीं आते हैं.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, रात में आईना देखना बहुत ही अशुभ माना जाता है. माना जाता है कि रात में आईना नकारात्मक ऊर्जा खींचता है. इसलिए, सोने से पहले आईने को ढक देना चाहिए.

रात में आईना न देखें

वास्तु के अनुसार, रसोई केवल भोजन बनाने का स्थान नहीं है, बल्कि यहां मां अन्नपूर्णा और मां लक्ष्मी भी निवास करती हैं. 

जूठे बर्तन न छोड़ें

यदि रात में जूठे बर्तन छोड़ दिए जाएं, तो इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा भी निवास करती हैं. इसलिए, सोने से पहले बर्तन साफ करना एक शुभ और  आवश्यक कार्य है.