image

सुबह उठते ही करें ये 6 कार्य, घर में कभी नहीं रुकेगी बरकत, आता रहेगा धन

AT SVG latest 1

2 JAN 2024

AAJTAK.IN

image

सनातन धर्म में सुबह उठना सबसे शुभ माना जाता है. कहते हैं कि सुबह उठने के वैज्ञानिक लाभ तो होते ही हैं, साथ ही धार्मिक लाभ भी होते हैं.

ge3a603526 1735811930

हर व्यक्ति चाहता है कि उसके दिन की शुरुआत बहुत अच्छी हो ताकि पूरा दिन सकारात्मक रूप से बीते.

image

ज्योतिष शास्त्र की मानें तो सुबह उठकर कुछ खास काम करने चाहिए जिससे पूरा दिन खुशनुमा गुजरता है. तो आइए जानते हैं कि सुबह उठते ही कौन से 6 काम करने चाहिए.

gettyimages 128113061 612x612 1ITG 1735812202101

सुबह उठते ही भगवान का नाम जपने से दिन की शुरुआत सकारात्मक और आध्यात्मिक तरीके से होती है. यह हमें मानसिक शांति, आत्मविश्वास और आध्यात्मिक शक्ति प्रदान करता है.

भगवान का नाम जप

686263 ITG 1735812272065

सुबह उठते ही स्नान करना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. सुबह के स्नान से शरीर और मन में पवित्रता आती है. साथ ही, स्नान करने से दिनभर के कार्य में सकारात्मकता बनी रहती है.

स्नानादि

puja ghar 675ITG 1733827177634

तीसरा काम है भगवान की पूजा. भगवान की पूजा करने से मन शांत होता है और एकाग्रता बढ़ती है. पूरा दिन शुभ रहता है और जीवन में खुशियां भी बनी रहती हैं.

अपने मंदिर में भगवान की पूजा

728244 ITG 1735812506317

चौथा काम है गौ माता की रोटी. सबके लिए खाना बनाने से पहले सुबह गौ माता की पहली रोटी निकालें. ऐसा माना जाता है कि गाय में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है और गाय को खिलाने से सभी देवी देवताओं को भोग लग जाता है.

गौ माता की रोटी

WhatsApp Image 2025 01 02 at 34019 PMITG 1735812634930

घर में अगर कोई बड़ा या वृद्ध है तो पहले उन्हें खिलाओ. ऐसा करने से बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

घर के बड़ों को खिलाओ

WhatsApp Image 2025 01 02 at 34115 PMITG 1735812694210

स्कंद पुराण में इस बात का जिक्र है कि सुबह पक्षियों को दाना डालना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार, पक्षियों को दाना डालना शुभ माना जाता है.

पंछियों को दाना डालो

879300 ITG 1735812789801

पक्षियों को दाना डालने से घर में सुख-समृद्धि आती है और पितृ दोष और ग्रह कष्टों से मुक्ति मिलती है.