घर के मंदिर की सफाई करते समय न करें ये गलतियां, वरना भगवान हो जाएंगे रुष्ट

22 July 2025

Credit: AI Generated

घर का मंदिर केवल पूजा का स्थान नहीं होता, बल्कि वह सकारात्मक ऊर्जा का केंद्र होता है. जिस प्रकार हम अपने शरीर-घर की स्वच्छता का ध्यान रखते हैं, उसी प्रकार मंदिर की साफ-सफाई भी पूरे नियमों के साथ करना चाहिए.

लेकिन, कई बार अनजाने में ऐसी गलतियां हो जाती हैं, जो पवित्रता को भंग कर सकती हैं और घर में नकारात्मक असर ला सकती हैं.  ऐसे में जानते हैं मंदिर की सफाई करते समय किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए.

Credit: AI Generated

धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, मंदिर की सफाई करने से पहले शारीरिक शुद्धि आवश्यक होती है. बिना स्नान किए पूजा स्थल की सफाई करना अशुभ होता है, इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है.

Credit: AI Generated

मंदिर में रखी मूर्तियां अत्यंत पवित्र मानी जाती हैं और जूठे या गंदे हाथों से उन्हें छूना धार्मिक दृष्टि से अनुचित है. इसलिए, हमेशा हाथ धोकर और सूखे हाथों से ही मूर्तियों को छूएं.

Credit: AI Generated

मंदिर की फर्श और मूर्तियों के लिए एक ही वस्त्र का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, इससे मूर्तियों की पवित्रता भंग होती है.

Credit: AI Generated

मंदिर में शांति और एकाग्रता का वातावरण होना चाहिए. सफाई के समय भी शांति के वातावरण में कार्य करें ताकि सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे.

Credit: AI Generated

मंदिर के फूल, माला, दीपक की राख आदि को सीधे कूड़ेदान में कभी भी फेंकना नहीं चाहिए. बल्कि, उन्हें  वृक्ष के नीचे या नदी में प्रवाहित करना शुभ माना जाता है. 

Credit: AI Generated

मंदिर की मूर्ति या फोटो की ओर झाड़ू लगाना अपशकुन माना जाता है, ऐसा करने से घर में दरिद्रता का वास होता है. इसलिए, झाड़ू हमेशा मूर्तियों की विपरीत दिशा में ही लगानी चाहिए.

Credit: AI Generated

मंदिर की सफाई के बाद द्वार खुला नहीं छोड़ना चाहिए. बल्कि, सफाई के बाद एक दीपक जरूर जलाएं.

Credit: AI Generated