अचानक कांच टूटना शुभ या अशुभ? जानें इसे घर में रखना कितना हानिकारक

01 Aug 2025

Photo: Ai Generated

कांच का टूटना आम घटना है. लेकिन वास्तु शास्त्र में ऐसा लगातार होना शुभ अशुभ संकेतों को दर्शाता है. मान्यता है कि घर में कांच का लगातार टूटना किसी अशुभ घटना या अनहोनी का इशारा हो सकता है.

Photo: AI Generated

कई बार यह किसी आने वाले संकट से बचाव का संकेत देता है, तो कभी यह नकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश का कारण भी बन सकता है.

Photo: Pixabay

माना जाता है कि यदि किसी शुभ अवसर पर शीशा टूट जाए तो ये जल्द ही किसी अपशकुन या अनहोनी का संकेत हो सकता है.

Photo: AI Generated

तो आइए जानते है कि घर में कांच का टूटना किस बात का संकेत देता है.

Photo: Getty Images

वास्तु शास्त्र के अनुसार, यदि घर में रखा कोई शीशा या कांच अचानक से टूट जाता है, तो इसका मतलब है आप पर कोई विपत्ति आने वाली थी, जो टल गई है.

कब होता है शुभ संकेत?

Photo: Gettty Images

कांच टूटना आपके बचाव का एक इशारा है. इसका मतलब होता है कि अब आप पूरी तरह से सुरक्षित हैं.

Photo: Ai Generated 

हालांकि टूटे या चटके हुए कांच को घर में रखना बेहद अशुभ माना जाता है. इसलिए टूटा हुआ आइना या कांच के बर्तन कभी घर में नहीं रखने चाहिए.

Photo: Getty Images

कब देता है अशुभ संकेत?

वास्तु शास्त्र के अनुसार, टूटा कांच सकारात्मक ऊर्जा का नाश करके, घर में नकारत्मकता का संचार करता है. मान्यता है कि घर में कभी भी टूटा शीशा या कांच नहीं रखना चाहिए.  इससे घर में परेशानियां, मानसिक तनाव, और दुर्भाग्य आ सकता है.

Photo: Getty Images