शुभ संकेत है इन पक्षियों का घर में आना, हमेशा खुशहाल रहता है जीवन

13 Aug 2025

Photo: Pixabay

हमारे घर में पक्षियों का आना सिर्फ प्रकृति का हिस्सा ही नहीं होता, बल्कि वास्तु शास्त्र के हिसाब से इसका बहुत गहरा मतलब होता है.

Photo: Pixabay

पुराने समय से ही माना जाता है कि अगर कोई खास पक्षी आपके घर के आसपास आते हैं या घर की छत पर बैठते हैं तो यह अच्छे संकेत होते हैं.

Photo: AI Generated

वास्तु के मुताबिक, जब पक्षी आपके घर के आस-पास घोंसला बनाते हैं, तो यह समझिए कि आपके परिवार में सुख-शांति बढ़ेगी.

Photo: AI Generated

यह संकेत है कि आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होगा. खासकर अगर कबूतर या मैना घर के आसपास दिखे तो इसे बेहद शुभ माना जाता है.

Photo: Pixabay

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, कहा जाता है की कबूतर का आना आपके रिश्तों में मिठास लाता है जबकि मैना अच्छे संचार और खुशखबरी का प्रतीक होती है.

Photo: Pixabay

इसके अलावा, चिड़िया विशेष रूप से धन और समृद्धि का सूचक मानी जाती है. अगर ये पक्षी आपके आंगन या खिड़की पर आए तो  यह आपके जीवन में खुशियों और नए अवसरों के आने की तरफ इशारा होता है.

Photo: Pixabay

वहीं, उल्लू का घर में आना कुछ लोगों के लिए डरावना हो सकता है, लेकिन वास्तु में इसका मतलब होता है- सावधानी और नई शुरुआत.

Photo: Pixabay

इसके अलावा, तोते का घर में आना भी बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है क्योंकि तोते का संबंध कुबेर देवता से माना जाता है.

Photo: Pixabay