14 May 2025
aajtak.in
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर का मुख्य द्वार सिर्फ एक प्रवेश द्वार नहीं, बल्कि ऊर्जा और समृद्धि का मुख्य केंद्र होता है. यही वो स्थान है जहां से मां लक्ष्मी का आगमन होता है.
ऐसे में इस जगह की सफाई और देख-रेख में लापरवाही आपके घर की खुशहाली को प्रभावित कर सकती है.
अकसर लोग साफ-सफाई करते समय कुछ छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं, जो अनजाने में वास्तु दोष पैदा कर देती हैं. आइए जानते हैं ऐसी ही 3 बड़ी गलतियों के बारे में जो आपको तुरंत सुधारनी चाहिए.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, सुबह सूरज निकलने के बाद और शाम को सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाने से घर की सकारात्मक ऊर्जा बाहर चली जाती है.
खासतौर पर शाम को झाड़ू लगाने से घर में धन हानि और अशांति का खतरा बढ़ जाता है.
झाड़ू लगाने के बाद कचरा अक्सर दरवाजे के बाहर फेंक दिया जाता है. लेकिन वास्तु के अनुसार यह आदत मां लक्ष्मी को घर से बाहर निकालने के समान मानी जाती है.
इसलिए हमेशा गंदगी को घर के भीतर एकत्रित करें और बाद में सही जगह पर डिस्पोज करें.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, झाड़ू को कभी भी घर के मुख्य दरवाजे के पास या उसके सामने न रखें. ऐसा करने से न केवल दरिद्रता का प्रवेश होता है, बल्कि घर की सुख-शांति भी प्रभावित होती है.