5 Aug 2025
Photo: Getty Images
आज के दौर में हर इंसान अमीरी का सपना देखता है, जिसके लिए वह दिन-रात मेहनत करता है. लेकिन कई बार तमाम कोशिशों के बाद भी सफलता हाथ नहीं लगती है.
Photo: Getty Images
अगर आप भी ऐसी ही किसी स्थिति से जूझ रहे हैं, तो एक बार वास्तु शास्त्र के नियमों का जरूर पालन करें. सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र को बेहद महत्वपूर्ण माना गया है.
Photo: Ai Generated
मान्यता है कि यदि व्यक्ति वास्तु के नियमों का पालन करता है, तो उसके जीवन में सुख-समृद्धि, शांति और बरकत हमेशा बनी रहती है.
Photo: Getty Images
तो चलिए जानते हैं कि अमीर बनने के लिए किन आदतों को छोड़ना बेहद जरूरी है.
Photo: Getty Images
वास्तु शास्त्र के अनुसार, जिस घर में लोग देर तक सोते हैं, वहां मां लक्ष्मी कभी नहीं पधारती हैं. ऐसे घरों में हमेशा आर्थिक तंगी, तनाव और कलेश बना रहता है.
Photo: Ai Generated
जिस घर की रसोई गंदगी से भरी रहती है, वहां मां अन्नपूर्णा और मां लक्ष्मी दोनों वास नहीं करती हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, साफ-सुथरी रसोई से घर में धन की बरकत भी बनी रहती है.
Photo: Getty Images
जहां हर समय झगड़े और नेगेटिव माहौल बना रहता है, वहां धन कभी नहीं टिकता है. ऐसे में घरों का माहौल नकारात्कता से भरा रहता है और परिवार के लोगों का जीवन ठहर सा जाता है.
Photo: Ai Generated
वास्तु के अनुसार, जो लोग बिना सोच-समझे खर्च करते हैं, उनके हाथों से पैसा फिसलता रहता है. सेविंग्स करने वाले ही भविष्य में आर्थिक रूप से मजबूत बनते हैं.
Photo: Freepik