20th August 2021
By: Ayushi Tyagi
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में रखी चीजें परिवार के सदस्यों पर असर डालती हैं.
घड़ी भी उनमें से एक है. घड़ी आपके लिए तरक्की के रास्ते खोलती है.
घड़ी की दिशा दुर्भाग्य भी बढ़ा सकती है. घड़ी का भाग्य के साथ गहरा नाता है.
जानते हैं कि घर के किस दिशा में घड़ी लगानी चाहिए...
घर में कभी भी टूटी या बंद घड़ी नहीं रखनी चाहिए. ऐसी घड़ी रखने से घर से सकारात्मक ऊर्जा चली जाती है.
घर की दक्षिण दिशा में घड़ी कभी नहीं लगानी चाहिए. इस दिशा को यम की दिशा कहा जाता है.
दक्षिण दिशा में घड़ी लगाने से जीवन में ठहराव आने लगता है. साथ ही तरक्की भी रुक जाती है.
घर के मुख्य दरवाजे के ऊपर कभी घड़ी ना लगाएं. ऐसा करने से तनाव बढ़ता है.
जिन घड़ियों पर नुकीली डिजाइन बनी हों वो भी घर में नहीं लगानी चाहिए.
घर में हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा में ही घड़ी लगानी चाहिए.
घर की उत्तर दिशा में घड़ी लगाने से तरक्की के अवसर प्राप्त होते हैं.