भूलकर भी इन चीजों को मुफ्त में न लें, वरना बढ़ सकती हैं आर्थिक परेशानियां

9 June 2025

aajtak.in

वास्तु शास्त्र सिर्फ घर की बनावट ही नहीं, बल्कि हमारे रोजमर्रा के जीवन से जुड़ी कई बातों के भी नियम बताता है. 

इनमें से कुछ चीजें ऐसी मानी गई हैं, जिन्हें किसी से मुफ्त में लेना आपके जीवन में दरिद्रता, तनाव और धन की कमी ला सकती हैं.

आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में जिन्हें फ्री में लेने से बचना चाहिए.

वास्तु के अनुसार नमक का संबंध शनि ग्रह से होता है. किसी से मुफ्त में नमक लेना कर्ज़ बढ़ा सकता है और मानसिक, शारीरिक परेशानियों का कारण बन सकता है. 

नमक

यह नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देता है. माना जाता है कि न तो किसी से मुफ्त में नमक लें और न ही किसी को दें.

दूसरे व्यक्ति से मिला हुआ पर्स इस्तेमाल करना वास्तु दोष माना गया है. ऐसा करने से धन संबंधी परेशानियां बढ़ सकती हैं और लक्ष्मी की कृपा दूर हो सकती है.

पर्स

किसी और का इस्तेमाल किया हुआ रुमाल लेना या इस्तेमाल करना झगड़े और कलह की वजह बन सकता है. यह आपसी रिश्तों में तनाव ला सकता है.

रुमाल

मुफ्त में माचिस लेना घर में तनाव, कलह और राहु दोष को बढ़ावा देता है. इससे घर का सुख-शांति का माहौल बिगड़ सकता है.

माचिस