dsxzITG 1745153482255

वरूथिनी एकादशी पर आज रात जरूर करें ये एक काम, घर से चली जाएगी गरीबी

AT SVG latest 1

24 Apr 2025

Aajtak.in

image

हिंदू धर्म में वरूथिनी एकादशी का बहुत महत्व है. यह भगवान विष्णु की पूजा के लिए समर्पित है.

image

यह वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल वरूथिनी एकादशी 24 अप्रैल को मनाई जाएगी।.

puja ghar 7ITG 1739773530972

मान्यता है कि इस दिन विधि-विधान से पूजा और व्रत का पालन करने से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर होते हैं और मनचाहे फल की प्राप्ति होती है.

puja 4ITG 1739889332812

एकादशी के दिन कुछ खास उपाय करने से भगवान विष्णु की कृपा होती है और व्यक्ति के जीवन सुख-समृद्धि का वास होता है.

image

ऐसे में आइए जानते हैं  कि वरुथिनी एकादशी की रात कौन से खास उपाय करने से लाभ मिलता है.

image

वरुथिनी एकादशी की रात भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए गाय के घी का दीपक जलाएं. इससे मनोकामनाएं शीघ्र पूर्ण होती हैं.

गाय के घी का दीपक जलाएं

image

यदि बिजनेस में तरक्की नहीं मिल रही है, तो संध्याकाल में पीले रंग के 7 फूल भगवान विष्णु को अर्पित करें. हर फूल चढ़ाते समय "ॐ नमो भगवते वासुदेवाय" मंत्र का जाप करें.

कारोबार में सफलता के लिए उपाय

image

शाम के वक्त एक नारियल को लाल कपड़े में लपेटकर लक्ष्मी माता को अर्पित करें और बाद में इसे प्रसाद मानकर रोज थोड़ा-थोड़ा ग्रहण करें. इससे धन संबंधी परेशानियाँ दूर होती हैं.

धन लाभ के लिए उपाय

image

विष्णु जी को भोग लगाते समय उसमें तुलसी का पत्ता जरूर शामिल करें. लेकिन ध्यान रखें कि एकादशी के दिन तुलसी का पत्ता नहीं तोड़ना चाहिए.

भोग में तुलसी का महत्व