24 Apr 2025
Aajtak.in
हिंदू धर्म में वरूथिनी एकादशी का बहुत महत्व है. यह भगवान विष्णु की पूजा के लिए समर्पित है.
यह वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल वरूथिनी एकादशी 24 अप्रैल को मनाई जाएगी।.
मान्यता है कि इस दिन विधि-विधान से पूजा और व्रत का पालन करने से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर होते हैं और मनचाहे फल की प्राप्ति होती है.
एकादशी के दिन कुछ खास उपाय करने से भगवान विष्णु की कृपा होती है और व्यक्ति के जीवन सुख-समृद्धि का वास होता है.
ऐसे में आइए जानते हैं कि वरुथिनी एकादशी की रात कौन से खास उपाय करने से लाभ मिलता है.
वरुथिनी एकादशी की रात भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए गाय के घी का दीपक जलाएं. इससे मनोकामनाएं शीघ्र पूर्ण होती हैं.
यदि बिजनेस में तरक्की नहीं मिल रही है, तो संध्याकाल में पीले रंग के 7 फूल भगवान विष्णु को अर्पित करें. हर फूल चढ़ाते समय "ॐ नमो भगवते वासुदेवाय" मंत्र का जाप करें.
शाम के वक्त एक नारियल को लाल कपड़े में लपेटकर लक्ष्मी माता को अर्पित करें और बाद में इसे प्रसाद मानकर रोज थोड़ा-थोड़ा ग्रहण करें. इससे धन संबंधी परेशानियाँ दूर होती हैं.
विष्णु जी को भोग लगाते समय उसमें तुलसी का पत्ता जरूर शामिल करें. लेकिन ध्यान रखें कि एकादशी के दिन तुलसी का पत्ता नहीं तोड़ना चाहिए.