6 Aug 2025
PC: Getty Images
कर्ज, उधार या निवेश जीवन के आर्थिक पहलू का अहम हिस्सा हैं. लेकिन कई बार उधार या निवेश में गया पैसा कभी वापस लौटकर नहीं आता है.
PC: Getty Images
पैसा वापस न आने पर धन की क्षति और मानसिक अवसाद दोनों होते हैं. ज्योतिषविद कहते हैं कि कुछ उपाय रुका हुआ धन वापस लाने में बहुत सहायक होते हैं.
PC: Getty Images
ये उपाय अगर शुक्रवार, 8 अगस्त को आ रहे वरलक्ष्मी व्रत के दिन आजमाएं तो परिणाम और भी शुभ हो सकते हैं. इस दिन सावन का आखिरी शुक्रवार भी है.
PC: AI Generated
1. वरलक्ष्मी व्रत के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करें और उसके बाद उन्हें पांच पीली कौड़ी अर्पित करें. इसके बाद मां लक्ष्मी से फंसे हुए धन की प्राप्ति की प्रार्थना करें.
PC: Getty Images
इसके बाद मां लक्ष्मी के चरणों में रखी कौड़ियों को पीले कपड़े में लपेटकर घर की तिजोरी या धन के स्थान पर रख दें.
PC: AI Generated
2. शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाएं. यह वो जगह है, जहां से मां लक्ष्मी का घर में वास होता है.
PC: AI Generated
एक दिया घर की उत्तर दिशा में और एक दिया घर में मौजूद तुलसी के पौधे के पास भी लगाएं. आपके जीवन में चल रही धन से जुड़ी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी.
PC: AI Generated
3. ज्योतिषविद कहते हैं कि कृष्ण बीज मंत्र “ॐ क्रीं कृष्णाय नमः” का जाप करने से फंसा हुआ धन वापस आता है.
PC: Getty Images
इस दिव्य मंत्र का जाप करने से पहले स्नान करें और तांबे के पात्र जल भरकर उसमें लाल रंग का फूल डालें और सूर्य देव को अर्घ्य जरूर दें.