वक्री शनि ला रहे बड़ा बदलाव, दिवाली तक इन 5 राशियों को खूब होगा धन लाभ

12 July 2025

PC: AI Generated

देवशयनी एकादशी से देवउठनी एकादशी तक चातुर्मास रहेगा और इस बीच रक्षाबंधन, धनतेरस और दिवाली जैसे बड़े पर्व आएंगे. इस चातुर्मास में 13 जुलाई यानी कल शनि देव भी वक्री होंगे.

PC: AI Generated

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब शनि वक्री अवस्था में होते हैं, तो वे व्यक्ति के जीवन में तेजी से प्रभाव डालते हैं. इस स्थिति में शनि ग्रह इंसान के अच्छे और बुरे कर्मों का फल तुरंत देना शुरू कर देते हैं. वक्री शनि की चाल जीवन में बड़ा बदलाव लाने वाली मानी जाती है.

PC: AI Generated

जिन लोगों की कुंडली में शनि शुभ स्थान पर स्थित हैं, उनके लिए यह समय खासतौर से फायदेमंद हो सकता है. इस दौरान लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार के साथ-साथ करियर में तरक्की होने के योग बनेंगे. यह समय भाग्य का साथ देने वाला भी साबित हो सकता है .

PC: Getty Images

शनि देव 28 नवंबर तक वक्री रहेंगे और इस दौरान वो 5 राशियों के लिए विशेष रूप से लाभकारी रहने वाली है. इन जातकों के जीवन में बड़ा बदलाव आ सकता है और किस्मत उनका साथ दे सकती है. तो आइए उन पांच राशियों के बारे में जानते हैं.

PC: AI Generated

चातुर्मास 2025 में शनि वक्री होकर मकर राशि में ही गोचर कर रहे हैं, जो इनके लिए शुभ संकेत है. करियर में तरक्की, प्रमोशन और रुके हुए कामों में सफलता मिल सकती है. निवेश से लाभ और विदेश यात्रा के योग भी बन रहे हैं. शनि की कृपा से आर्थिक और सामाजिक स्थिति मजबूत होगी.

मकर राशि

PC: Pixabay

कुम्भ राशि वालों पर शनि की खास नजर रहेगी. बिजनेस करने वालों को नए सौदे मिल सकते हैं और नौकरीपेशा लोगों को सैलरी बढ़ने या नई जॉब मिल सकती है. पैसे की स्थिति अच्छी रहेगी. यह समय तरक्की और स्थिरता लाने वाला है, बस फैसले सोच-समझकर लें. 

कुम्भ राशि

PC: Pixabay

वक्री शनि तुला राशि के धन भाव में हैं, जो शुभ संकेत है. रुका पैसा वापस मिल सकता है और नया निवेश फायदेमंद रहेगा. कोर्ट-कचहरी या विरोधियों से राहत मिलेगी. . 

तुला राशि

PC: Pixabay

सरकारी, प्रशासनिक या राजनीतिक क्षेत्र के लोगों को खास सफलता मिल सकती है.  इस समय आत्मविश्वास और फैसले लेने की ताकत भी बढ़ेगी.

PC: Getty Images

धनु राशि पर शनि की तीसरी दृष्टि पड़ रही है, जो मेहनत का अच्छा फल देती है.  जो लोग काफी समय से मेहनत कर रहे थे, उन्हें अब फायदा मिल सकता है.  बैंकिंग, शिक्षा और कानून से जुड़े लोगों के लिए यह समय अच्छा रहेगा.  प्रमोशन या रुका हुआ पैसा मिल सकता है.  शनि मंत्र का जाप करें.

धनु राशि

मिथुन राशि पर शनि की साढ़ेसाती है, लेकिन वक्री शनि राहत दे सकते हैं. नए प्रोजेक्ट्स मिल सकते हैं, रिश्तों में सुधार होगा. प्रॉपर्टी या वाहन खरीदने के योग हैं. ध्यान और आध्यात्मिकता से मानसिक शांति व आर्थिक संतुलन मिलेगा.

मिथुन राशि