5 May 2025
aajtak.in
इस बार वैशाख पूर्णिमा 12 मई को मनाई जाएगी. इस दिन मां लक्ष्मी और श्रीहरि की उपासना की जाती है.
वैशाख पूर्णिमा इस बार बड़ी ही खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन बुध पूर्णिमा और मंगल ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन होने जा रहा है.
कहते हैं कि इस दिन श्रीहरि और मां लक्ष्मी की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
ज्योतिषियों के मुताबिक, पूर्णिमा पर बनने जा रहे इन खास संयोगों के कारण कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू होने जा रहे हैं. आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में.
वैशाख पूर्णिमा से वृषभ वालों को भाग्य का साथ प्राप्त होगा. लाभ प्राप्त हो सकता है. नए लोगों से मुलाकात हो सकती है.
वृषभ वालों को पद प्रतिष्ठा प्राप्त हो सकती है. कार्यक्षेत्र में मान सम्मान बढ़ेगा. आय में वृद्धि होगी. मेहनत करेंगे तो सफलता प्राप्त हो सकती है.
निवेश से फायदा हो सकता है. आर्थिक लाभ हो सकता है. सेहत अच्छी रहेगी. परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएंगे. सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी.
आमदनी में बढ़ोतरी हो सकती है. व्यापारियों को लाभ होगा. सेहत अच्छी रहेगी. आय में बढ़ोतरी होगी. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. छात्रों के लिए ये समय अच्छा रहेगा.
समाज में मान सम्मान बढ़ सकता है. कार्यक्षेत्र में उन्नति मिल सकती है. मित्रों का साथ प्राप्त होगा. धार्मिक कार्यों में ज्यादा मन लगेगा. पैसों की दिक्कतें समाप्त हो जाएंगी.