वैशाख पूर्णिमा पर करें तुलसी से जुड़ा एक काम, मां लक्ष्मी पैसों के साथ देंगी आशीर्वाद

11 May 2025

aajtak.in

शास्त्रों के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को वैशाख पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है.

वैशाख पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. इस बार वैशाख पूर्णिमा 12 मई, सोमवार को मनाई जाएगी.

वैशाख पूर्णिमा के दिन स्नान और दान करने का विशेष महत्व बताया गया है, जो कि बहुत ही खास माना जाता है.

ज्योतिषियों की मानें तो, वैशाख पूर्णिमा के दिन तुलसी की पूजा करना बहुत ही लाभकारी माना जाता है और पुण्य फल की प्राप्ति होती है

चलिए जानते हैं कि वैशाख पूर्णिमा के दिन तुलसी से जुड़े कौन से उपाय करने चाहिए.

वैशाख पूर्णिमा के दिन तुलसी माता को गंगा जल जरूर चढ़ाएं और उसके बाद घी का दीपक जलाएं और माता तुलसी के मंत्रों का उच्चारण करें.

इसके अलावा, पीतल के लोटे में 4 या 5 तुलसी की पत्तियां डालें और गंगा जल डालें. फिर उसके बाद घर के प्रवेश द्वार पर छिड़क दें. घर में किसी तरह की नकारात्मक ऊर्जा नहीं आएगी.

इसके अलावा, इस दिन तुलसी की पत्तियां गंगा जल से शुद्ध करके और लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें. धन का लाभ होगा.