27 apr 2025
aajtak.in
वैशाख अमावस्या आज मनाई जाएगी. इस दिन पितरों का तर्पण और स्नान-दान करने का विशेष महत्व बताया गया है.
वैशाख अमावस्या पर इस बार चंद्र, बुध और शुक्र की युति बनने जा रही है, जो कि खतरनाक मानी जा रही है.
दरअसल, आज चंद्रमा मेष राशि में प्रवेश करेंगे. बुध रेवती नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और सूर्य भीआज भरणी नक्षत्र में प्रवेश वाले हैं.
अमावस्या पर बनने जा रही चंद्र, बुध और शुक्र की युति कुछ राशियों के लिए अशुभ मानी जा रही है.
मेष राशि वालों के लिए ये युति विनाशकारी साबित हो सकती है. किसी में क्षेत्र में सफलता पाने के लिए बेहद मेहनत करनी पड़ सकती है.
दांपत्य जीवन में कमी आ सकती है. संतान पक्ष से बुरी खबर मिल सकती है. आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
कार्यक्षेत्र में तनाव का सामना करना पड़ सकता है. शत्रुओं से सावधान रहना होगा. खर्चों पर नियंत्रण रखें. कर्ज ज्यादा बढ़ सकता है.
लेनदेन के मामलों में सावधान रहना होगा. निवेश से धन का नुकसान उठाना पड़ सकता है. मानसिक तनाव का सामना भी करना पड़ सकता है.