sun moonITG 1745215572826

वैशाख अमावस्या पर इन 3 राशियों को रहना होगा सावधान, मिल सकते हैं अशुभ परिणाम

AT SVG latest 1

27 apr 2025

aajtak.in

pitru pakshaITG 1745664832009

वैशाख अमावस्या आज मनाई जाएगी. इस दिन पितरों का तर्पण और स्नान-दान करने का विशेष महत्व बताया गया है.

grah 460712793 612x612 4ITG 1745670067381

वैशाख अमावस्या पर इस बार चंद्र, बुध और शुक्र की युति बनने जा रही है, जो कि खतरनाक मानी जा रही है.

moon 1ITG 1745666048261

दरअसल, आज चंद्रमा मेष राशि में प्रवेश करेंगे. बुध रेवती नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और सूर्य भीआज भरणी नक्षत्र में प्रवेश वाले हैं.

horoscope 1199596689 170667a sixteen nineITG 1745670144215

अमावस्या पर बनने जा रही चंद्र, बुध और शुक्र की युति कुछ राशियों के लिए अशुभ मानी जा रही है.

1 meshITG 1739699355976

मेष राशि वालों के लिए ये युति विनाशकारी साबित हो सकती है. किसी में क्षेत्र में सफलता पाने के लिए बेहद मेहनत करनी पड़ सकती है. 

मेष

couple fight

दांपत्य जीवन में कमी आ सकती है. संतान पक्ष से बुरी खबर मिल सकती है. आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

2 vrishabhITG 1741416103020

कार्यक्षेत्र में तनाव का सामना करना पड़ सकता है. शत्रुओं से सावधान रहना होगा. खर्चों पर नियंत्रण रखें. कर्ज ज्यादा बढ़ सकता है.

वृषभ

12 meenITG 1742443758473

लेनदेन के मामलों में सावधान रहना होगा. निवेश से धन का नुकसान उठाना पड़ सकता है. मानसिक तनाव का सामना भी करना पड़ सकता है. 

मीन