वैशाख अमावस्या पर करें तुलसी से जुड़ा ये एक काम, मां लक्ष्मी बना देंगी धनवान

26 apr 2025

aajtak.in

इस बार वैशाख अमावस्या 27 अप्रैल को मनाई जाएगी. वैशाख अमावस्या सभी अमावस्याओं में बहुत ही खास मानी जाती है.

वैशाख अमावस्या के दिन जो भी व्रत रखता है, उसकी श्रीहरि और माता लक्ष्मी सभी इच्छाएं पूरी करते हैं.

ज्योतिषियों की मानें तो, वैशाख अमावस्या के दिन पितरों की पूजा करना सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है, इससे पितर प्रसन्न हो जाते हैं.

कहते हैं कि तुलसी भगवान की बेहद प्रिय है इसलिए वैशाख के दिन माता तुलसी को कुछ चीजें जरूर चढ़ानी चाहिए.

चलिए जानते हैं उन चीजों के बारे में जिन्हें वैशाख अमावस्या के दिन माता तुलसी को अर्पित करना चाहिए.

वैशाख अमावस्या के दिन एक पीले धागे में 108 गांठ लगाएं और उसे तुलसी के गमले पर बांध दें और फिर माता तुलसी के सामने प्रार्थना करें.

पीला धागा

वैशाख अमावस्या के दिन तुलसी के पौधे में लाल कलावा जरूर बांधें, ऐसा करने से जीवन की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाएंगी और श्रीहरि और माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.

लाल कलावा

वैशाख अमावस्या के दिन तुलसी माता को लाल रंग की चुनरी चढ़ाएं. ऐसा कहते हैं कि आषाढ़ अमावस्या के दिन माता तुलसी को लाल चुनरी चढ़ाने से जीवन में धन वैभव की प्राप्ति होती है.

लाल चुनरी

इस दिन माता तुलसी पर कच्चा दूध अर्पित करें. उससे पहले तुलसी के समक्ष एक दीपक जलाएं. फिर उनके सामने प्रार्थना करें.

दीपक जलाएं