वैशाख अमावस्या पर करें इन चीजों का दान, धन-धान्य से भर जाएगा घर

26 Apr 2025

Aajtak.in

हिंदू धर्म में वैशाख अमावस्या को एक अत्यंत शुभ और पवित्र दिन माना जाता है. इस दिन श्री विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से विशेष फल प्राप्त होता है.

यह तिथि खास तौर पर पितरों की शांति, तर्पण और पुण्य कार्यों के लिए महत्वपूर्ण होती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल अमावस्या 27 अप्रैल को पड़ रही है.

मान्यता है कि यदि इस दिन श्रद्धापूर्वक दान करने से पूर्वजों को शांति मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है.

ऐसे में आइए, जानते हैं कि वैशाख अमावस्या में कौन-कौन सी वस्तुएं दान करने से शुभ फल प्राप्त होते हैं.

सनातन धर्म में अन्न का दान करना अत्यंत शुभ माना जाता है. मान्यता है अन्न का दान करने से पितरों को तृप्ति मिलती है और दान करने वाले व्यक्ति को सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

अन्न

इस दिन वस्त्र दान करने से व्यक्ति की आयु में वृद्धि होती है और उसे बैकुंठ में स्थान मिलता है. वस्त्र दान से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि आती है, और उसे अनंत सुखों का अनुभव होता है.

वस्त्र

अमावस्या के दिन घी का दान भी लाभदायक माना जाता है. घी का दान करने से व्यक्ति को सहस्त्र यज्ञ के समान पुण्य की प्राप्ति होती है.

घी

वैशाख अमावस्या के दिन काले तिल या तिल से बनी चीजों का दान करना अच्छा होता है. कहते है ऐसा करने से व्यक्ति को जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और धन-धान्य में वृद्धि होती है.

तिल