आने वाली है वैशाख अमावस्या, भूलकर न करें ये गलतियां

वैशाख अमावस्या को दर्श अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन भगवान शिव और भगवान विष्णु की उपासना की जाती है. 

इस बार वैशाख अमावस्या 8 मई को मनाई जाएगी. वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को वैशाख अमावस्या मनाई जाती है. 

वैशाख अमावस्या के दिन स्नान-दान और पितरों के नाम का तर्पण किया जाता है. तो आइए जानते हैं कि वैशाख अमावस्या के दिन कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए. 

वैशाख अमावस्या के दिन देर तक नहीं सोना चाहिए. बल्कि, सुबह जल्दी उठकर भगवान विष्णु की उपासना करनी चाहिए. 

वैशाख अमावस्या के दिन गलती से भी तामसिक भोजन और शराब का सेवन नहीं करना चाहिए. 

वैशाख अमावस्या के दिन अपने आप को सकारात्मक रखें. साथ ही किसी के लिए गलत शब्दों का प्रयोग न करें. 

वैशाख अमावस्या के दिन तुलसी के पत्तों को नहीं तोड़ना चाहिए क्योंकि तुलसी भगवान विष्णु की सबसे ज्यादा प्रिय मानी जाती हैं. 

वैशाख अमावस्या के दिन काले वस्त्र धारण न करें. ऐसा करने से जीवन में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.