'परियों का देश...', रहस्यों से भरी है उत्तराखंड के इस गांव की कहानी

25 June 2025

aajtak.in

उत्तराखंड में ऐसी कई जगह और मंदिर हैं जो रहस्यों से भरे हुए हैं और जिन्हें सुलझाना बड़ा मुश्किल है.

उत्तराखंड का दूसरा नाम देवभूमि है. मान्यताओं के अनुसार, यहां देवी-देवताओं का निवास है, इसलिए इसका नाम देवभूमि पड़ा है.

इन्हीं में से एक जगह है उत्तराखंड का खैट पर्वत, जो कि टिहरी गढ़वाल में स्थित है. किंवदंतियों के अनुसार, खैट पर्वत पर 9 परियां रहती हैं, जिसकी वजह से इसे 'परियों का देश' भी कहा जाता है.

गढ़वाल में परियों का दूसरा नाम आंछरी है और इससे जुड़ी उत्तराखंड में कई किंवदंतियां और कहानियां भी फैली हुई हैं.

स्थानीय लोग ऐसा मानते हैं कि ये परियां पूरे गांव की रक्षा करती हैं, इसलिए इनकी पूजा होती है. ऐसा भी माना जाता है कि परियां लोगों को किसी न किसी रूप में आकर दर्शन देती हैं.

खैट पर्वत इलाके में खैटखाल मंदिर भी स्थित है, जिसे परियों का मंदिर कहा जाता है.

यह मंदिर चमत्कारी शक्तियों का केंद्र माना जाता है. इस जगह के स्थानीय लोग इन परियों को अपनी कुलदेवी के रूप में पूजते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर

ऐसा भी माना जाता है कि इन परियों को चमकदार रंग और शोर-शराबा बिल्कुल पसंद नहीं है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर