15 June 2025
aajtak.in
मथुरा-वृंदावन के प्रेमानंद महाराज के पास लोग दूर दूर से अपनी जीवन से जुड़ी परेशानियां लेकर आते हैं. साथ ही, उनके दर्शन के लिए कई बड़ी हस्तियां भी पहुंची हैं.
हाल ही में, प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने उत्तरप्रदेश के विधानसभा स्पीकर सतीश महाना पहुंचें.
प्रेमानंद महाराज के दरबार में पहुंचते ही उत्तरप्रदेश के विधानसभा स्पीकर सतीश महाना ने अपना छोटा सा परिचय दिया और कहा कि, 'महाराज जी मैं आपकी सेवा में उपस्थित हूं और मैं महाराजपुर का विधायक हूं.'
इन बातों का प्रेमानंद महाराज ने उत्तर देता हुए कहा कि, 'महाराजपुर से हमारा बालपन शुरू हुआ था. वहां से फिर हम हरिद्वार और काशी आए. यही हमारा क्षेत्र भी रहा है.'
आगे विधानसभा स्पीकर सतीश महाना ने कहा कि, ' ये मेरा सौभाग्य है कि मेरी आखिरी विधानसभा का आखिरी गांव आपका है.'
'बड़े गर्व के साथ कह रहा हूं कि आपके जन्मस्थान की सेवा करने का मुझे मौका मिला है और आपके दर्शन करने की बहुत दिनों से इच्छा थी.'
इसके बाद विधानसभा स्पीकर सतीश महाना प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लिया. फिर प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, 'स्वस्थ रहिए और भगवान का नाम-जप करते रहिए.'
'भगवान का आशीर्वाद लेकर अपने राष्ट्र की सेवा कीजिए. जो पद मिले उससे लोभ रहित रहिए और भय रहित रहकर समाज सेवा कीजिए. यही सब भगवान की पूजा है.'