By Aajtak.in
सनातन धर्म में पेड़-पौधों को पूजनीय माना गया है. ऐसी मान्यताएं हैं कि घर में पेड़-पौधे होने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और सुख-समृद्धि बढ़ती है.
लेकिन कुछ पेड़-पौधे घर की खुशहाली को ग्रहण लगा देते हैं. इसलिए इन्हें न तो घर में रखना चाहिए और न ही आंगन या मुख्य द्वार के सामने.
1. हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ को पूजनीय माना गया है. लेकिन इसका घर के आंगन या मुख्य द्वार के सामने होना अशुभ माना जाता है.
पीपल के पेड़ से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. ऐसी मान्यताएं हैं कि इस पेड़ पर प्रेत-आत्माएं भी डेरा डाले रहती हैं.
2. घर के आंगन में इमली का पेड़ भी कभी नहीं लगाना चाहिए. इसे लगाने से घर में भय का माहौल रहता है. रिश्तों में खटास पड़ जाती है.
3. घर के आंगन में नीम का पेड़ भी नहीं लगाना चाहिए. नीम रिश्तों में कड़वाहट घोल देता है. इसलिए इसे घर से दूर लगाने में ही भलाई है.
4. कुछ लोग घर की शोभा बढ़ाने के लिए कैक्टस रख लेते हैं. जबकि इसे रखना ठीक नहीं है. घर में कांटेदार पौधे रहने से लड़ाई-झगड़े बढ़ते हैं.
5. अगर घर में कोई पेड़-पौधा सूख रहा है तो उसे तुरंत हटा दें. घर में तुलसी या मनी प्लांट जैसे पौधों को तो बिल्कुल न सूखने दें.