रमजान का पवित्र महीना शुरू होने से पहले कई इंडियन सेलेब्रिटीज सऊदी अरब में उमराह करते नजर आए
Pic Credit: IGउमराह के लिए सऊदी अरब पहुंची हिना खान ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए खुशी जाहिर की है
हिना खान के साथ उनकी मां और भाई भी उमराह के लिए सऊदी अरब गए थे
सना खान ने भी अपने पति अनस सैय्यद के साथ मक्का से तस्वीरें शेयर की हैं
सना ने पति के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा , "अल्लाह हमारे दिलों में एक दूसरे के लिए हमेशा मोहब्बत रखे"
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने भी मक्का और मदीना से अपनी और अपने परिवार की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं
उमराह के लिए सऊदी अरब पहुंची सानिया मिर्जा को अपनी भतीजी के साथ मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है
एक्टर और मॉडल एली गोनी ने मक्का की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "अल्लाह सबको यह मौका दे"
यूट्यूबर फैजल शेख ने भी मक्का से अपनी और अपने माता-पिता की फोटो पोस्ट की है