तुलसी विवाह: घर की इस दिशा में रख दें तुलसी का पौधा, बढ़ने लगेगा बैंक-बैलेंस

12 Nov 2024

AajTak.In

इस साल 13 नवंबर को तुलसी विवाह कराया जाएगा. कहते हैं कि इस दिन तुलसी और शालिग्राम का विवाह कराने से घर में सुख-संपन्नता आती है.

ज्योतिषविद ऐसा मानते हैं कि घर की सही दिशा में तुलसी के रखरखाव से धन की आवक बढ़ती है. जबकि गलत दिशा में रखी तुलसी अशुभ फल देती है.

Getty Images

वास्तु के अनुसार, घर में तुलसी के पौधे के लिए उत्तर, उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा को उचित माना गया गया है. इस दिशा में मां लक्ष्मी वास करती हैं.

किस दिशा में रखें तुलसी?

कहते हैं कि उत्तर, उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में तुलसी का पौधा रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और धनधान्य में वृद्धि होती है.

घर में तुलसी का पौधा रखते वक्त ध्यान रखें कि दक्षिण दिशा में तुलसी का पौधा कभी न रखें. अन्यथा नुकसान झेलने पड़ सकते हैं.

वास्तु के अनुसार, दक्षिण दिशा में यमराज और पितरों का वास होता है. इसलिए तुलसी का पौधा इस दिशा में कभी नहीं रखना चाहिए.

घर की दक्षिण-पूर्व दिशा को अग्नि की दिशा मानी जाती है. इस दिशा में तुलसी लगाने से अच्छे परिणाम नहीं मिलते हैं.

Getty Images

तुलसी का पौधा बुध का प्रतिनिधित्व करता है. ऐसे में जिन लोगों की कुंडली में बुध ग्रह से संबंध रहता है, उन्हें छत पर तुलसी नहीं लगानी चाहिए.