रोजाना तुलसी में ये एक चीज डालने से होगी धन दौलत की बरसात, बनी रहती है मां लक्ष्मी की कृपा

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत ही पवित्र पौधा माना जाता है. इस पौधे में साक्षात श्रीहरि और मां लक्ष्मी का वास होता है. 

मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु तुलसी दल के बिना कोई भोग नहीं स्वीकार नहीं करते हैं. इसलिए, तुलसी को भगवान विष्णु का प्रिय माना जाता है. 

ऐसा माना जाता है कि जो लोग तुलसी की उपासना करते हैं. उनके घर में कभी दरिद्रता का वास नहीं होता है.

कहते हैं कि रोजाना तुलसी को जल देना बेहद शुभ होता है इनको जल चढ़ाने मात्र से व्यक्ति के पाप नष्ट हो जाते हैं. 

साथ ही तुलसी में जल चढ़ाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है और घर में सकारात्मकता प्रवेश करती है. 

भूल से भी तुलसी को सूर्यास्त के बाद जल नहीं चढ़ाना चाहिए बल्कि तुलसी को सूर्योदय के समय सबसे अच्छा होता है. 

ज्योतिषियों की मानें तो तुलसी को जल चढ़ाते समय 'ऊं सुभद्राय नम:' मंत्र 11 बार जाप जरूर करना चाहिए.

कहते हैं तुलसी को जल चढ़ाते समय इस मंत्र के जाप से व्यक्ति की आर्थिक तंगी दूर हो जाती है और घर में मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. 

साथ ही तुलसी का पूजन करने से पहले माता को लाल चुनरी अवश्य चढ़ाएं और तब उनका पूजन करें.