तुलसी की लकड़ी से कर लें ये एक काम, घर में पैसों का ढेर लगा देंगी मां लक्ष्मी

18 Aug 2025

Photot: AI Generated

भारतीय संस्कृति में आरती केवल पूजा का हिस्सा नहीं, बल्कि ईश्वर के प्रति श्रद्धा और समर्पण का प्रतीक है.

Photot: AI Generated

शास्त्रों में वर्णन मिलता है कि जब हम आरती को विशेष विधि से करते हैं, तो उसका फल हजारों गुना बढ़ जाता है.

Photot: AI Generated

इसलिए तुलसी की लकड़ी से आरती करने की एक खास परंपरा रही है. तुलसी को मां लक्ष्मी का स्वरूप और भगवान विष्णु को प्रिय माना गया है. 

Photot: AI Generated

तुलसी की लकड़ी से जलाया गया दीप न केवल पवित्र होता है, बल्कि उसमें आध्यात्मिक शक्ति भी समाई रहती है.

Photot: AI Generated

इसका प्रयोग बेहद ही सरल है. सबसे पहले तुलसी की लकड़ी लीजिए. 

Photot: AI Generated

उस पर रूई लगाकर उसे शुद्ध घी में भिगोइए. फिर उस पर हल्का सा कपूर लगाएं

Photot: AI Generated

अब माचिस की तीली से उसे जला लें. अब इसी तुलसी की लकड़ी से आरती का दिया जलाइए. 

Photot: AI Generated

कहा जाता है कि इस प्रकार से की गई एक आरती का फल दस हजार आरतियों के बराबर होता है. 

Photot: AI Generated