tulsi new 3ITG 1733490339513

तुलसी पूजन दिवस कल, ये एक काम करने से घर में पैसों का अंबार लगाएंगी धनलक्ष्मी

AT SVG latest 1

24 Dec 2024

AajTak.In

diya hd

हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस मनाया जाता है, जो कि एक क्रिश्चियन पर्व है. क्या आप इस तिथि पर मनाए जाने वाले हिंदू त्योहार के बारे में जानते हैं?

Getty Images

tulsi vivahITG 1735038267490

25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस मनाया जाता है. ज्योतिषविद कहते हैं कि इस दिन तुलसी पूजन और कुछ विशेष उपाय करने से लक्ष्मी की कृपा होती है.

tulsi vivah

1. घर में उत्तर-पूर्व दिशा में तुलसी का पौधा लगाएं. सुबह-शाम दोनों पहर उसके पास दीपक जलाएं. और श्रीलक्ष्मी चालीसा का पाठ करें.

cropped money potITG 1732097483273

2. तुलसी की जड़ को घर के मुख्य द्वार पर बांध दें. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा और दरिद्रता का वास नहीं होगा.

puja ghar 7

3. यदि दांपत्य जीवन में समस्याएं आ रही हैं तो तुलसी पूजन के दिन अपने साथी के साथ मंगलाष्टक का पाठ करें. संबंधों में मिठास बढ़ेगी.

cropped tulsi 19

4. तुलसी के पास बैठकर "ॐ नमो भगवते वासुदेवाय" मंत्र का जाप करें. इससे जीवन में चल रही बड़ी से बड़ी चिंता दूर हो सकती है.

5. कहते हैं कि तुलसी के पौधे को जल देने से पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इसलिए तुलसी पूजन दिवस पर तुलसी को जल जरूर चढ़ाएं.

Getty Images

image

तुलसी के पत्तों को झटके से कभी न तोड़ें. रात में तुलसी के पौधे को छूने से बचें. तुलसी दल लेने से पहले तुलसी को प्रणाम जरूर करें.

सावधानियां