By: Aajtak.in
तुलसी का पौधा भगवान विष्णु को काफी ज्यादा प्रिय बताया गया है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी के पौधे को कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं लगाना चाहिए.
वास्तु के अनुसार, इस दिशा में पितरों का वास बताया जाता है. ऐसे में तुलसी यहां लगाने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.
मान्यता है कि अगर आप घर की दक्षिण दिशा में तुलसी का पौधा लगा देते हैं तो आर्थिक हालत बिगड़ जाती है.
ऐसा भी माना जाता है कि इस दिशा में तुलसी का पौधा लगाने से परिवार के लोगों के आपसी संबंध भी बिगड़ जाते हैं.
दक्षिण दिशा के अलावा अगर आप चाहें तो तुलसी के पौधे को घर के मुख्य द्वार पर भी लगा सकते हैं.
किसी वजह से घर के मेन गेट पर हवा, पानी और धूप नहीं आती तो तुलसी के पौधे को बालकनी में लगा दें. इससे पौधा सूखेगा नहीं.
हालांकि, बालकनी में भी तुलसी पौधा लगाते हुए यह ध्यान रखें कि दिशा या उत्तर होनी चाहिए या फिर पूर्व.
मान्यता है कि इन दोनों दिशाओं में देवताओं का वास होता है, इसलिए तुलसी का पौधा लगाना लगाना शुभ माना जाता है.