16 April 25
aajtak.in
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व है. कई लोग तुलसी के पौधे को अपने घर में लगाते हैं और उसकी पूजा भी करते है.
शास्त्रों के अनुसार, रोजाना तुलसी की पूजन करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, जिस घर में तुलसी की रोज पूजा होती है, वहां सुख-शांति बनी रहती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार रहता है.
ज्योतिषविदों के अनुसार, कुछ वस्तुएं अगर तुलसी के पौधे के पास रखी जाएं तो इससे इंसान की किस्मत चमक सकती है.
गोमती चक्र- तुलसी के गमले के नीचे गोमती चक्र रखने से घर में सकारात्मकता आती है और नेगेटिव एनर्जी खत्म हो जाती है.
शालीग्राम- इसके अलावा तुलसी के निकट शालीग्राम जी को रखने से मां लक्ष्मी की कृपा सदैव घर में बनी रहती है और धन की कमी नहीं होती है.
हल्दी- तुलसी के पौधे में अगर थोड़ी मात्रा में हल्दी रखी जाए तो इससे व्यक्ति का भाग्य बदल सकता है और मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
कच्चा दूध- तुलसी के पौधे में सप्ताह में एक बार कच्चा दूध जरूर चढ़ाना चाहिए. उससे घर में सुख-समृद्धि आती है और व्यक्ति को कभी भी पैसों की तंगी नहीं झेलनी पड़ती है.