23 Apr 2025
Aajtak.in
सनातन धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत पूजनीय माना गया गया है. ऐसी मान्यता है कि तुलसी के पौधे में स्वयं मां लक्ष्मी वास करती हैं.
घर में तुलसी का फलना-फूलना बहुत ही शुभ माना जाता है. लेकिन अक्सर देखा जाता है कि कुछ घरों में तुलसी धीरे-धीरे काली पड़ने लगती है.
Getty Images
ज्योतिषविद कहते हैं कि तुलसी का काला पड़ना कुछ खास संकेतों को दर्शाता है और घर के सदस्यों को इसे कभी इग्नोर नहीं करना चाहिए.
Getty Images
1. ज्योतिषविदों की मानें तो अगर घर में तुलसी का पौधा काला पड़ने लगे या सूखने लगे तो समझ लीजिए कि घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ रहा है.
Getty Images
2. जब घर में शनि या राहु-केतु का प्रभाव अत्यधिक बढ़ जाता है, तब भी तुलसी का पौधा काला पड़ने लगता है.
Getty Images
3. इसके अलावा, घर में पितृ दोष का प्रभाव बढ़ने पर भी तुलसी सूखने लगती है या काली पड़ने लगती है.
4. तुलसी का काला पड़ना घर में किसी अनहोनी या आर्थिक मुसीबतों के आने का संकेत भी हो सकती है.
Getty Images
5. तुलसी को उत्तर, उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में ही लगाना चाहिए. दक्षिण या पश्चिम दिशा में इसका प्रभाव नकारात्मक प्रभाव दिखा सकता है.
6. तुलसी के पौधे का पास गंदगी रखने या साफ-सफाई न करने के कारण भी पौधा मुरझाने लगता है या काला पड़ने लगता है.