21 April 25
aajtak.in
मई के महीने में 5 राशियों के लिए सफलता का दौर शुरू होने वाला है. व्यापार के स्वामी ग्रह बुध और धन के दाता गुरु 5 मई 2025 को रात में 10 बजकर 49 मिनट पर एक-दूसरे से 60 डिग्री की कोणीय स्थिति में रहेंगे.
ज्योतिषों के मुताबिक, बुध और गुरु की इस कोणीय स्थित को ‘त्रि-एकादश योग’ कहते हैं, जिसे ज्योतिष की पुस्तकों में ‘लाभ दृष्टि योग’ कहा गया है. वहीं, अंग्रेजी में इस योग को सेक्सटाइल एस्पेक्ट कहते हैं.
त्रि-एकादश योग एक दरवाजे की तरह होता है. अगर व्यक्ति सही तरीके से कोशिश करे और उचित दिशा में चले तो किसी भी क्षेत्र में सफलता अर्जित कर सकता है.
त्रि-एकादश योग के बारे में कहा जाता है कि कोशिश करोगे तो सफलता जरूर मिलेगी. आइए जानते हैं कि किन 5 राशियों पर त्रि-एकादश योग का प्रभाव पड़ेगा.
मेष राशि वालों के लिए 5 मई से बनने वाला बुध-गुरु त्रि-एकादश योग नई संभावनाओं के द्वार खोल सकता है. इस दौरान आपकी राशि का तृतीय भाव सक्रिय रहेगा, जो संचार, नेटवर्किंग और साहसिक प्रयासों से जुड़ा होता है.
वृषभ राशि वाले लोगों के लिए ये योग आर्थिक लाभ देगा और उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाएगा. बुध आपकी ही राशि में स्थित हैं, जबकि गुरु धन भाव में प्रभावशाली स्थिति में हैं. इससे आपके आय के स्त्रोत भी बढ़ेंगे.
कर्क राशि वालों के लिए ये योग सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से उन्नति लेकर आएगा. गुरु लाभ भाव में शुभ स्थिति में हैं, जिससे कार्यक्षेत्र में प्रशंसा, प्रमोशन या बोनस मिलने की संभावना है.
कन्या राशि वाले लोगों के लिए ये योग प्रोफेशनल ग्रोथ और भाग्यवृद्धि का संकेत दे रहा है. बुध आपके भाग्य भाव से होकर कर्म भाव पर प्रभाव डाल रहे हैं, जिससे करियर में नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं.
मकर राशि वाले जातकों के लिए ये समय साझेदारी और वैवाहिक जीवन के लिए बहुत ही अनुकूल है. गुरु सप्तम भाव में स्थित हैं, जिससे व्यापारिक साझेदारियों से बड़ा लाभ होने की संभावना है.