बुरा समय खत्म होने से पहले दिखते हैं ये शुभ संकेत, जीवन में आती हैं सिर्फ खुशियां ही खुशियां

3 May 2025

aajtak.in

हर व्यक्ति के जीवन में अच्छा समय भी आता है और बुरा समय भी आता है, इसी का नाम जीवनचक्र है.

वहीं, कई बार ऐसा भी होता है कि हमारे साथ कुछ अच्छी घटनाएं भी घटने लगती हैं, जिससे हमें संकेत मिलता है कि अच्छा वक्त शुरू होने वाला है.

तो चलिए ऐसे 6 संकेतों के बारे में आपको बताते हैं कि जिससे आपको पता चलता है कि आपका बुरा समय समाप्त होने वाला है.

सुबह 3 बजे से 5 बजे के बीच बिना घड़ी बजे आंख खुलना, बुरा समय खत्म होने का संकेत है.

सपनों में देवी-देवताओं के दर्शन होना भी बुरा समय खत्म होने का संकेत है.

अचानक बिना कारण मन हल्का और प्रसन्न महसूस होना भी बुरा समय खत्म होने का संकेत है.

घर के आसपास बार बार गौ माता का आगमन होना भी अच्छे समय का संकेत है.

कोई छोटा बच्चा देखकर अचानक मुस्कुराना भी अच्छे समय आने का संकेत है.

बार बार भगवान का नाम सुनाई देना या दिखना भी अच्छे समय आने का संकेत है.